How to invest in learning?, सीखने में निवेश कैसे करें?
जिंदगी में दो तरह के ही लोग होते हैं, एक वो जो जहाँ हैं और दूसरा वो जो जहाँ वो जाना चाहते हैं, आप जहाँ हो ये ईस्वर ने दिया है और आप जहाँ जाना चाहते हैं, ये आप को खुद उसके लिए रास्ते बनाने हैं, सीखने में निवेश कैसे करें(How to invest in learning)?
यदि आप आराम चाहते हो तो आप जहाँ हो वहाँ से नहीं हिलोगे, लेकिन यदि आप जहाँ हैं वहां से ऊपर उठना चाहते हैं तो आपको उसके लिए काम करना होगा, जहाँ आप जाना चाहते हो, जिस मुकाम को आप हासिल करना चाहते हो, आप एक दिन जरूर उस मुकाम को हासिल कर लोगे, आप को जहाँ पहुंचना चाहिए वहां पहुंच जाओगे।
अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको अपने दिमाग पे जोर देना होगा, दिमाग को खपाना होगा, तब उसमें बदलाब आएगा। बिना मेहनत के ज्ञान बेकार है, यदि आपको अपने आपको धारदार या तेज बनाना है तो उसके लिए, अपने आप को घिसना होगा, तब उसमे चमक आएगा।
आप एक दिन जरूर चमकोगे, आप एक दिन चमकता हुआ सितारा बनोगे। आप आपने आप को खपा दो।
परेशानियां नया करने के लिए प्रेरित करता है(How to invest in learning?)
जो जिंदगी में ठोकर नहीं खायेगा, वो आगे कैसे जायेगा, जिसको ऊपर जाना है, उसके रस्ते में ठोकरें मिलेंगे, परेशानियां आपको नया करने के लिए प्रेरित करता है।
जिंदगी एक ग्राफ की तरह है, आपके जिंदगी के हर एक पल का ग्राफ है, आप कब ऊपर उठ रहे हो और कब निचे गिर रहे हो इसका एक ग्राफ बन जाता है।
आप जिस चीज के लिए प्रयास करोगे, तो आपको एक दिन जरूर मिलेगा। यदि आपके जिंदगी में परेशानियां आ रही है, तो समझो वो आपको तोड़ने के लिए नहीं जोड़ने के लिए आयी है। परेशानियां तोड़ने के लिए नहीं, जोड़ने के लिए मिलता है। परेशानियाँ तोड़ने के लिए नहीं, निर्माण करने के लिए आते हैं, आप में एक नए चीज का निर्माण होगा।
आपको जो चाहिए, उसके लिए सपने देखने होंगे और उसके लिए आपको अपने वर्तमान समय की आहुति देनी होगी। सीखने में निवेश(How to invest in learning?) करें, तब आपका भविष्य बनेगा।
पहले किया करें(How to invest in learning?)
अगर आपको पैसे कमाने है तो उसके लिए आपको पहले इन्वेस्टमेंट करना होगा, आपको सिखने के लिए खर्च करना होगा, ये दुनिया सबसे ज्यादा खर्च सिखने के ऊपर करता है, यदि आप नहीं करोगे तो वो लोग आपको पीछे छोर देंगे, जिसने अपने ऊपर सिखने के लिए खर्च किये हैं।
ये दुनिया ज्ञान प्राप्त करने में सबसे अधिक धन खर्च करता है।
INVEST IN THE LEARNING, MOTIVATIONAL STORY IN HINDI