How to focus on the target?

Spread the love, Follow, Like & Share

How to focus on the target?, लक्ष्य पर ध्यान कैसे लगाएं? –

How to focus on the target?
Focus on the target

थॉमस एडिसन की कहानी से सीख(How to focus on the target?)

थॉमस एडिसन एक वैज्ञानिक थे, जिन्होंने एक बल्ब बनाया, आज हम लोग एक स्विच से उसे ऑपरेट करते हैं, वो भी एक बार में, लेकिन थॉमस एडिसन ने इसे एक बार में नहीं बनाया, इस बल्ब को बनाने में उन्हें 10 हजार बार प्रयोग करना पड़ा, तब जाकर ये बल्ब बना, आज हम लोग इसे अपने घर में जला रहे हैं, ये थॉमस एडिसन की देंन है। आप लक्ष्य पर ध्यान दें(How to focus on the target?).


हमको कहने का मतलब ये है की यदि ये बल्ब जिस समय बना, उस समय वो 10 हजार बार प्रयोग किये थे, यानि की 9999 बार फेल/ असफल हो गए, 9999 बार फेल होने के बाद भी उसने हर नहीं मानी। तब जाकर उनको सफलता मिला और वो इतिहास के पन्नो में लिखा गया।

यदि आपको किसी काम में असफलता मिला है तो आप अपने आप से पूछिए की आप कितना बार असफल हुए हैं, आप इस काम को कियों नहीं कर सकते हैं, आपके लिए ये काम नया है, तो किया उनलोगों के लिए वो काम नया था ? यदि वो 9999 बार असफल होने के बाद ये कहते की अब हमसे नहीं होगा तो किया आज आप इस बल्ब को यूज़ कर पाते और उनका नाम आप लेते ? आप एक बार असफल होने से ही विचलित हो जाते हो, विचलित नहीं होना है, लक्ष्य पर ध्यान दें(Focus On The Target)।

दोस्तों, ये लोग हमें बताते हैं की आप जिस काम को करना चाहते हो, उसे सच्चे मन से करो, आप सफल जरूर होगें

थॉमस एडिसन और उनका फ्रेंड

एक बार थॉमस एडिसन अपने किसी फ्रेंड को डिनर पे बुलाते हैं, और खाना खाये बिना अपने कार्य में इतना वयस्त हो जाते हैं की, खाना खाये हैं या नहीं ये भी भूल जाते हैं, उनका फ्रेंड डिनर पे आते हैं, लेकिन इनको वयस्त देख के इंतजार करते हैं, उनका दोस्त 3 या 4 घंटे इंतजार करते हैं, उसके बाद वो खाना खा के चले जाते हैं, उसके 1 या 2 घंटे के बाद थॉमस एडिसन आते हैं और देखते की टेबल पर खाली प्लेट रखा हुआ है, तब थॉमस एडिसन कहते हैं, यदि प्लेट टेबल पर ना रखा होता तो मैंने खाना खाया है इसका कोई गबाह ही नहीं होता। ये प्लेट ही गबाह है की मैंने खाना खाया है।

दोस्तों, ये कहानी हमें बताता है की हम जो भी कार्य कर रहे हैं, हमें उस कार्य पे फोकस करना है, ना की किसी और कार्य के ऊपर फोकस करना है। आपके अंदर जितना ताकत है वो पूरी ताकत उस काम पे लगाओ, आपको उस काम में सफलता जरूर मिलेगा। आप अपने लक्ष्य के ऊपर ध्यान दें(How to focus on the target?)।

थॉमस एडिसन के विचार उन्होंने कहा था(How to focus on the target?)

हम लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है, कामयाब होने का सबसे निश्चित तरीका है, हमेशा एक और बार प्रयास करना।

हम इलेक्ट्रिसिटी (बिजली) को इतना सस्ता बना देंगे कि सिर्फ अमीर लोग ही मोमबत्तियां जलाएंगे।

CHANDRADEV KUMAR

JOIN OUR TRADING COURSES

1) Basic course – Click here
2) Advance course – Click here
3) Premium course – Click here

JOIN OUR BULLETIN

1. Monthly Bulletin – Join here
2. Quartly Bulletin – Join here
3. Half Yearly Bulletin – Join here
4. Yearly Bulletin – Join here

Open demat account

Zerodha – Click here
5paisa – Click here

Instructor of Online trading course
Instructor of Online trading course

CHANDRADEV KUMAR


Spread the love, Follow, Like & Share

Chandradev kumar

Chandra dev Kumar is a founder of Online trading course professional traders, chart educators & market psychologists. My all courses start thought only learning and skill development. That is focuses on helping students or investors to learn and identify investments smartly. Join my stock market trading Courses & Bulletin.

Leave a Reply